Last modified on 2 अप्रैल 2012, at 01:33

यादों के कारखाने / उत्‍तमराव क्षीरसागर

Uttamrao Kshirsagar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:33, 2 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उत्‍तमराव क्षीरसागर |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


पुराने दि‍न इतने पुराने हैं
कि‍ यादों के कारखाने हैं

जाने क्‍या-क्‍या हैं यहाँ

बे-सि‍र-पैर के हज़ारों क़ि‍स्‍से
बे-पर की उड़ाने
गुमशुदा दोस्‍ती की महक
बदग़ुमानी का मजा
अनचाहे प्‍यार की सजा
अचानक मि‍ली ख़ुशि‍यों की गुदगुदी
ख़ुद ही ख़ुद में बेख़ुदी

और तो और
बेहुदगी की बेहद हदें
बेतुकी बातों की ज़दे