भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इंसां को इंसां से... / उत्तमराव क्षीरसागर
Kavita Kosh से
Uttamrao Kshirsagar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:16, 2 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उत्तमराव क्षीरसागर |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पन्ना बनाया)
इंसां को इंसां से बैर नहीं है
फिर भी इंसां की ख़ैर नहीं है
ये क़ातिल जुल्मी औ' डाकू लुटेरे
अपने ही हैं सब ग़ैर नहीं हैं
अच्छाई की राहें हैं हज़ारों
उन पर चलने वाले पैर नहीं हैं
दूर बहुत दूर होती हैं मंजिलें अक्सर
लंबा सफ़र है यह कोई सैर नहीं है