Last modified on 2 अप्रैल 2012, at 08:36

छोटा बच्चा पूछ रहा है / योगेन्द्र वर्मा ‘व्योम’

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:36, 2 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेन्द्र वर्मा ‘व्योम’ }} {{KKCatNavgeet}} <poe...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)



छोटा बच्चा पूछ रहा है
कल के बारे में

साज़िश रचकर भाग्य समय ने
कुछ ऐसे बांटा
कृष्ण पक्ष है, आँधी भी है
पथ पर सन्नाटा
कौन किसे अब राह दिखाए
इस अँधियारे में

अर्न्तध्यान हुए थाली से
रोटी दाल सभी
कहीं खो गए हैं जीवन के
सुर-लय-ताल सभी
लगता ढूँढ रहे आशाएँ
ज्यों इकतारे में

नई उमंगें नये सृजन भी
कुछ तो बोलेंगे
शनै शनै आशंकाओं की
पर्तें खोलेंगे
एक नई दुनिया है शायद
मिट्टी गारे में