भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किस पे खंजर है चलाना मुझको / आशीष जोग
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:28, 5 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आशीष जोग |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> किस पे ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
किस पे खंजर है चलाना मुझको,
ख़ुद से ख़ुद को है बचाना मुझको |
याद कर कर के जी रहे थे जिसे.
आज उसको है भुलाना मुझको |
जितने रिश्ते हैं उतनी ही रस्में,
क्या सभी को है निभाना मुझको |
कितनी उम्मीद ले के बैठा हूँ,
कोई ठोकर न लगाना मुझको |
उनसे तार्रुफ़ तो करा दो मेरा,
अजनबी कह के मिलाना मुझको |
मुझको लगते सभी हैं दीवाने,
सब क्यूँ कहते हैं दिवाना मुझको |