भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हिमाचल की औरतें / सफ़दर इमाम क़ादरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:30, 7 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सफ़दर इमाम क़ादरी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हिमाचल की औरतें
ललचाती नहीं
सौ-पचास में
अद्वितीय सुन्दरी भी
नज़र आ जाती है
लेकिन उसेलेकर
भाग जाने को जी नहीं चाहता
थोड़ी देर देख कर
जी में ठंडक भर लेने से
काम चल जाता है
माल रोड पर
करवाचौथ की रात
शिमला की तमाम ख़ूबसूरत
औरतों के हुस्न
और सजावट के सैलाब में भी
पूए चांद की रौशनी में
टहलते हुए
उन दस-बीस हज़ार औरतों को
एक बार देखते हुए गुज़रना
काफ़ी मालूम हुआ
किसी-किसी शाम
छह-सात डिग्री तापमान के बावजूद
कोई हसीना हलके कपड़ों
स्वेटर और जैकेट के बग़ैर
खुले घेरों के सहारे
खुला निमंत्रण देने की कोशिश करती मिली
लेकिन उसके पीछे भागने की ख़्वाहिश नहीं हुई
क्या उन सुन्दरियों के सारे प्रोवेकेशन
यहाँ के पहाड़ों, धूप, आसमान
और हवाओं ने छीन लिए हैं !