Last modified on 8 अप्रैल 2012, at 00:55

गीला भीगा पुआल / प्रभात

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:55, 8 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभात |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> कौन आ रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कौन आ रहा है हरे गेहूँओं के कपड़े पहन कर
कौन ला रहा है सरसों के फूलों के झरने
किसने खोला दरवाज़ा बर्फ़ानी हवाओं का
कैसे चू आए एकाएक रात की आँख से ख़ुशी के आँसू
ओह ! शिशिर
तो तुम आ गए
आओ-आओ यहाँ बैठो
त्वचा के बिल्कुल क़रीब
यहाँ आँगन में लगाओ बिस्तरा
गीला भीगा पुआल