Last modified on 11 अप्रैल 2012, at 12:46

घुटन / नासिर अहमद सिकंदर

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:46, 11 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर अहमद सिकंदर |संग्रह=भूलवश औ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किसी धार्मिक प्रवचन में
नहीं मिलेगी आपको
इसकी परिभाषा
मैं कह सकता दावे से
आजादी की आधी सदी बाद भी
जो राष्ट्रभक्ति महसूस रहे आप
वह घुटन है
प्रधानमंत्री का बहुमत घोषित न होना
घुटन नहीं है
घुटन तो यह है
माँ दूसरे ‘अटेक’ के बाद
आई.सी.यू. में है
और आप किसी भय से
पहुँच नहीं रहे अस्पताल
घुट-घुट मरना
जो मुहावरा है
घुटन से बना है
और इस मुहावरे की उत्पत्ति
उस स्त्री से हुइ
जो शौहर के साथ रह रही
मुस्कान लिये
यह आत्महत्या करते व्यक्ति की
आखिरी दशा है
किसी जल की रानी का
अचानक महरूम किया जाना है
जल से
मौजूदा तंत्र में
नीति मंे
समय मंे
जी रहे चुप
यह चुप्पी !
घुटन है ।