भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भाव-कलश (ताँका--संग्रह) / रचना श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:58, 11 अप्रैल 2012 का अवतरण ('रचना श्रीवास्तव ने जोरदार आवाज़ में शब्दों के बोल...' के साथ नया पन्ना बनाया)
रचना श्रीवास्तव ने जोरदार आवाज़ में शब्दों के बोलने का अहसास करवाया है । शब्दों की फरियाद है कि उनको किताबों में ही बन्द न रखो, ऐसा करने से दीमक खा जाएगी । इसीलिए किसी कही गई बात को उपयोग में लाना जरूरी है - पन्नो में शब्द बंद रहे सदियों घुटती साँसें दीमक -ग्रास बने बिखरे आधे होके