(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यकीन
चार घंटों की यातना के बाद, अपाचे एवं अन्य दो सिपाहियों ने कैदी को होश में लाने के लिए उस पर एक बाल्टी पानी फेंक कर कहा :
"कर्नल ने हमें यह बताने का हुक्म दिया है कि तुम्हें खुद को बचाने का एक मौक़ा दिया जाने वाला है. यदि तुम सही-सही यह बता दो कि हममें से किसकी एक आँख शीशे की है, तो तुम्हें यातना से छुटकारा दे दिया जाएगा."
जल्लादों के चेहरे पर निगाहें फिराने के बाद, कैदी ने उनमें से एक की तरफ इशारा किया :
"वह. उसकी दाहिनी आँख शीशे की है."
अचंभित सिपाहियों ने कहा,
"तुम तो बच गए ! लेकिन तुमने कैसे अंदाजा लगाया ? तुम्हारे सभी साथी गच्चा खा गए क्योंकि यह अमेरिकी आँख है,
यानी एकदम बेऐब."
"सीधी सी बात है," फिर से बेहोशी तारी होने का एहसास करते हुए कैदी ने कहा,
"यही इकलौती आँख थी जिसमें मेरे लिए नफरत नहीं थी."
जाहिर है, उन्होंने उसे यातना देना जारी रखा.
......................................................
अनुवाद : मनोज पटेल