भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पेड़ से गिरा वह पत्ता / सुमन केशरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:44, 15 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन केशरी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> पेड...' के साथ नया पन्ना बनाया)
पेड़ से गिरा वह पत्ता
धीरे से आ बैठा
तेज़ चलते क़दम रुक गए
एक ओस कण झिलमिलाया
बैठा था पत्ते की गोद में
उसी के भार से तो पत्ता
धरती पर यूँ उतरा था
जैसे माँ बैठती है बच्चे को गोद में लिए...
सूरज की किरणों में
कई-कई इन्द्रधनुष तिरे
शिशु-सा कलरव करता
बैठा है कण
माँ की गोद में