Last modified on 15 अप्रैल 2012, at 17:44

पेड़ से गिरा वह पत्ता / सुमन केशरी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:44, 15 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन केशरी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> पेड...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पेड़ से गिरा वह पत्ता
धीरे से आ बैठा
तेज़ चलते क़दम रुक गए
एक ओस कण झिलमिलाया
बैठा था पत्ते की गोद में
उसी के भार से तो पत्ता
धरती पर यूँ उतरा था
जैसे माँ बैठती है बच्चे को गोद में लिए...

सूरज की किरणों में
कई-कई इन्द्रधनुष तिरे
शिशु-सा कलरव करता
बैठा है कण
माँ की गोद में