भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मां की याद / कमलेश्वर साहू

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:32, 26 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश्वर साहू |संग्रह=किताब से निक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मां की याद
ऐसे आती है
जैसे आती है महक
बाग के किसी कोने से
कोने में खिले किसी फूल से
जैसे आती है माटी-गंध
आषाढ़ की
पहली बारिश में
आंगन की
भीगी हुई काली मिट्टी से-
ठीक ऐसे ही आती है
मां की याद
जो अब रही नहीं
इस दुनिया में
मेरे लिये
मां की याद
मां का
इस दुनिया में होना है !