भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उजाला हूँ / देवेन्द्र आर्य

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:15, 29 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेन्द्र आर्य |संग्रह=उमस / देवेन...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यकीनन डूब के मैं फिर उगूँगा
उजाला हूँ, उजाला ही रहूँगा ।

मेरे भी द्रोण ने मुझसे कहा था
अँगूठा दोगे तब वरदान दूँगा ।

यही बेहतर है मुझको गूँगा कर दे
नहीं तो सच को मैं सच ही कहूँगा ।

बयानों में भले हो कोई लेकिन
तेरी खामोशियों में, मैं रहूँगा ।

सयानों की हँसी हँसता रहा मैं
मैं बच्चों की तरह से कब हँसूँगा ।

तेरी फ़ेहरिस्त का हिस्सा नहीं हूँ
समय हूँ, कटते-कटते ही कटूँगा ।