भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं गया था / कंस्तांतिन कवाफ़ी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:50, 9 मई 2012 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=कंस्तांतिन कवाफ़ी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
रोका नहीं था मैंने अपने को ।
छोड़ दिया था बिल्कुल छुट्टा ख़ुद को
और गया था ।
भोगविलास ओर जो थे आधे असली -
आधे थे भटकते मेरे भेजे में,
मैं गया था आलोकित रात में;
और गटक ली थी तेज़ शराब हलक में,
ऐसे जैसे
पीते हैं विलासिता के मरदाने ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : पीयूष दईया