भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अर्धचेतन अवस्था में कविता / रांगेय राघव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:07, 17 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रांगेय राघव |संग्रह=श्यामला / रांग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ओ ज्योतिर्मयि ! क्यों फेंका है,
मुझको इस संसार में ।
जलते रहने को कहते हैं,
इस गीली मँझधार में ।
मैं चिर जीवन का प्रतीक हूँ
निरीह पग पर काल झुके हैं,
क्योंकि जी रहा हूँ मैं
अब तक प्यार-भरों के प्यार में...