वह अनजान आदमी / अभिमन्यु अनत
आज अचानक
हवा के झोंकों से
झरझरा कर झरते देखा
गुलमोहर की पंखुड़ियों को
उन्हें खामोशी में झुलसते छटपटाते देखा
धरती पर धधक रहे अंगारों पर
फिर याद आ गया अचानक
वह अनलिखा इतिहास मुझे
इतिहास की राख में छुपी
गन्ने के खेतों की वे आहें याद आ गयी
जिन्हें सुना बार-बार
द्वीप का प्रहरी मुड़िया पहाड़
दहल कर काँपा बार-बार
डरता था वह भीगे कोड़ो की बौछारों में
इसलिए मौन साधे रहा
आज जहाँ खामोशी चीत्कारती है
हिरयालियों के बीच की तपती दोपहरी में
आज अचानक फिर याद आ गये
मजदूरों के माथे के माटी के वे टीके
नंगी छाती पर चमकती बूंदे
और धधकते सूरज के ताप से
गुलमोहर की पंखुड़ियां ही जैसे
उनके कोमल सपने भी हुए थे राख
आज अचानक
हिन्द महासागर की लहरों से तैर कर आयी
गंगा की स्वर-लहरी को सुन
फिर याद आ गया मुझे वह काला इतिहास
उसका बिसारा हुआ
वह अनजान अप्रवासी
देश के अन्धे इतिहास ने न तो उसे देखा था
न तो गूंगे इतिहास ने
कभी सुनाई उसकी पुरी कहानी हमें
न ही बहरे इतिहास ने सुना था उसके चीत्कारों को
जिसकी इस माटी पर बही थी पहली बूँद पसीने की
जिसने चट्टानो के बीच हरियाली उगायी थी
नंगी पीठों पर सह कर बाँसों की बौछार
बहा-बहाकर लाल पसीना
वह पहला गिरमिटया इस माटी का बेटा
जो मेरा भी अपना था तेरा भी अपना