Last modified on 21 मई 2012, at 17:44

सवालों का बोझ / गिरीष बिल्लोरे 'मुकुल'

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:44, 21 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गिरीष बिल्लोरे 'मुकुल' |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


तुम उन सवालों का बोझ
अपने मानस पर लाद के
कब तक कहां तक
बस चलती रहोगी
मेरी तरह कब तक एक बार भी
व्यक्त न कर करोगी..?
सोचता हूं..
बहुत दृढ़ हो
पाषाण की तरह
पर जब छूता हूं तुम्हारे मनको
तो नर्म मखमली एहसासों को
महसूस करता हूं...
देर तक बहुत दूर तक
तुम
वाक़ई एक
रेशमी एहसासों की मंजूषा सी
अक्सर रहती हो मेरे साथ..!!
अनकही अनाभिव्यक्त प्रेम कथा
की नायिका
 क्यों..नहीं कह पाता हूं
दूर हो जाओ मुझसे..?