भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विकल्पहीन / मनोज कुमार झा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:23, 24 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज कुमार झा }} {{KKCatKavita‎}} <poem> इधर नींद ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इधर नींद नहीं आती
छूटा हुआ घर नींद की किवाड़ पर रात भर पटकता लिलार
लगने जा रही साँकल खुल-खुल जाती हींग की महक से
लगता है किसी खुल क़ब्र में फँस गया हवाएँ डाल रहीं मिट्टी
यहाँ जो जिन्नात पोसते हैं सब हैं पहुँच से दूर
सोच कर ही दूँ फ़ोन यहाँ दिन नहीं कट पा रहे
जहाँ भी जाता हूँ तलवे आँगन की मिट्टी खोजते हैं
अब मैं लौट रहा हूँ नहीं होगा पैसे-वैसे का बन्दोबस्त

वहाँ अपनी ही तरफ़ का बच्चा फ़ोन पर था
माँ मैं ठीक हूँ भरपेट खा रहा हूँ इन दिनों
छोटका को पढ़ाते रहना
मैं बचा कर लाऊँगा कुछ पैसा ज़रूर
अब मैं किस मुँह से फ़ोन करता
वो दस के नीचे और मैं तीस पार का
मेरा भी छोटा भाई पिता असमय वृद्ध