भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भूल गए हैं वो रंजिश में / पुरुषोत्तम प्रतीक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:40, 30 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुरुषोत्तम प्रतीक |संग्रह=पेड़ नह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
भूल गए हैं वो रंजिश में
गंध नहीं रहती बंदिश में
मालामाल हुई हैं आँखें
चाहे आँसू हों गर्दिश में
चाँद-सितारों की दुनिया भी
शामिल है उनकी साज़िश में
कितनी आँखें हैं बादल की
सोच रहा था वो बारिश में
कैसा पद क्या मान-प्रतिष्ठा
शर्म नहीं रहती ख़ारिश में