Last modified on 1 जून 2012, at 17:27

मौसमों के हवाले से / विपिन चौधरी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:27, 1 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन चौधरी }} {{KKCatKavita}} <poem> शुरूआत से बि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शुरूआत से
बिलकुल आख़िर तक का सफ़र ।
इन बदलते हुए मौसमों के साथ ।

जीवन की पहली पंक्ति
और कोई भी क्रमबद्ध मौसम ।

समय के साथ-साथ
तयशुदा मौसमों के बीच
अपने मतलब के मौसम की खोजबीन ।

मिला-जुला मौसम बंसत का दर्प,
पतझर का रुदन,
सर्दी गर्मी का तंगहाल मौसम ।

हर मौसम है इंतज़ार का ठहरा हुआ मौसम
सभी मौसमों के हवाले से आया है यह बयान ।