Last modified on 14 जून 2012, at 23:39

खींचता हूँ आखिरी कश ! / अरविन्द श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 14 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |संग्रह=राजधा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम रहस्य की परतें खोलो
मैं सुलगाता हूँ बीड़ी

किवाड़ सारे बंद पड़े हैं
भोर होना उर्वर संकेत है
लपट पश्चिम से उठी है पेट की
टोह में हैं तस्कर सारे

अंतरियाँ जनमती हैं इच्छाएँ

भारी-भड़कम साम्राज्य का स्वामी
इस अनंत में अकेला है
आत्मा के बगैर
वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा है
वह गाता है दर्दीले गीत

पूरब के बाज़ार आत्माओं से भरे पटे हैं
जब कभी झाड़ता है बूढ़ा कवि टाइपराइटर
आहट होती है ब्रह्मांड में

मैं खींचता हूँ आखिरी कश
बीड़ी समाप्त होने को है !