भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मै आवारा बादल हूँ / पवन कुमार मिश्र
Kavita Kosh से
Pawan kumar mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:18, 15 जून 2012 का अवतरण (''''मुझको तुम आवाज ना देना''' '''पलक भिगो कर नहीं देखना''' '''...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मुझको तुम आवाज ना देना
पलक भिगो कर नहीं देखना
मै आवारा बादल हूँ ,
तुम मुझे देवता मत कहना
अपना ही नहीं है ठौर कोई
बेबस करता है और कोई
हवा ने बंदी बना लिया .
तुम मेरी बंदिनी मत बनना
सपनो से बसा संसार कभी
मत कहना इसको प्यार कभी
विपरीत दिशाए है अपनी .
तुम मेरी संगिनी मत बनना
कल परसों में है मिटना
कैसे कह दू तुमको अपना
अंतिम यही नियति मेरी है,
इसे प्रेम तुम मत कहना