Last modified on 16 जून 2012, at 12:44

भूख का स्वाद / अरविन्द श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:44, 16 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |संग्रह=राजधा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुलबुलाती है अंतड़ियाँ
जब होता हूँ भूखा
मैं गीत गाने से नहीं चूकता !

मेरी हड्डियाँ बिखेरती है संगीत
बजती हैं कड़-कड़ा-कड़
पसलियाँ मारती है थाप
आँसूओं की लय पर

मैं गाता हूँ गीत
बिल्कुल उटपटांग किस्म का
इसलिए भी कि बच्चे मेरे गीतों की नक़ल
नहीं कर पाएँ

भूख का स्वाद
होता है कैसा
वे गीतों में नहीं गुनगुनाएँ ।