Last modified on 17 जून 2012, at 20:19

मामूली आदमी का घोषणापत्र-2 / अरविन्द श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:19, 17 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |संग्रह=राजधा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मामूली आदमी हूँ
दिख जाऊँगा सभी जगह
रिक्शा-ठेला खींचता,
मोटिया ढोता
खेत - खलिहान,
स्टेशन-बस अड्डा

सभी जगहों पर
हम ही हम
  
आप करो चिंता
शेयर-सत्ता,
ओजोन-अन्तरिक्ष की
  
मुझे करनी है
सवेरे की !