Last modified on 22 जून 2012, at 04:04

ज़ेनिया एक-2 / एयूजेनिओ मोंताले

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:04, 22 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=एयूजेनिओ मोंताले |संग्रह= }} {{KKCatKavit...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: एयूजेनिओ मोंताले  » ज़ेनिया एक-2

ज़्यादा पॉवर वाली ऐनक और ऐंटीना,
बदनसीब कीड़े, महज़ कल्पना में पंखयुक्त,
एक फेंटी हुई बाइबिल के सिवा और कोई भी वस्तु सत्यभासी नहीं,
अँधेरी रात, बिजली की कौंध, और गरज
और फिर आँधी तक नहीं !

क्या ऐसा मुमकिन है कि तुम
इतनी जल्दी चले गए चुपचाप ?
लेकिन यह महज़ सनक है,
मेरा मानना है कि
तब भी तुम्हारे पास होंठ थे ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल