भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़ेनिया एक-3 / एयूजेनिओ मोंताले
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:10, 22 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=एयूजेनिओ मोंताले |संग्रह= }} {{KKCatKavit...' के साथ नया पन्ना बनाया)
|
पेरिस के सेंट जेम्स में
मुझे एक आदमी वाले कमरे की माँग करनी होगी
(वे अकेला मेहमान पसन्द नहीं करते !)
हू-ब-हू तुम्हारे बेनेशियन होटल के
नक़ली बेज़ेंटियम तौर-तरीक़ों की भाँति ।
और फिर तुरन्त बाद,
नीचे स्विचबोर्ड पर पहुँच कर लड़कियों का शिकार,
तुम्हारी पुरानी सहेलियाँ,
और उस पल को एक बार फिर पीछे छोड़ते हुए
तीन मिनट में ऊपर,
फिर वही,
तुम्हें पाने की चाह—
उसी एक भंगिमा में,
उसी एक आदत के साथ ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल