भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी जले अरमान कहीं / मल्लिका मुखर्जी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:21, 20 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मल्लिका मुखर्जी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <po...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


देखे मैंने हँसते-खिलते रंग कई, उत्पल में !
देखे मैंने बनते-मिटते रूप कई, बादल में !

कभी बूझ गई प्यास युगों की,
कभी जले अरमान कहीं ।
कभी कट गई मुश्किल राहें
कभी लगा आसान नहीं ।
देखे मैंने जलते-बुझते दीप कई, पल-पल में !

कभी मिल गए अंतर्यामी,
कभी दिखे शैतान कहीं ।
कभी चल दिए साथ हमारे,
कभी मिला संधान नहीं ।
देखे मैंने गिरते-धँसते लोग कई, दलदल में !

कभी कह दिया ख़ूब प्यार है,
कभी कहा पहचान नहीं ।
कभी बन गए इतने अपने,
कभी बने अन्जान कहीं ।
देखे मैंने चलते-फिरते साँप कई, जंगल में !