भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कितने एकाकी ! / मल्लिका मुखर्जी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:25, 20 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मल्लिका मुखर्जी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <po...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कितना समय बीत गया
याद नहीं
पर याद है –
हर सुबह चाय साथ बैठकर पीते-पीते
हम बुनते थे
अनगिनत सपने
अपने उज्ज्वल भविष्य के !
राहें पथरीली थी
फिर भी थकते नहीं थे
हमारे क़दम
क्योंकि,
हमारी मंज़िल एक थी
और आज ?
आज भी हम
हर सुबह चाय पीते हैं चुप-चाप
हमारे बीच नहीं होता कोई संवाद
बुने थे जो सपने,
कुछ साकार हुए,
कुछ ध्वस्त हुए हैं ।
कभी हम
एक-दूसरे के बिना अधूरे थे,
आज हमारे साथ है बस,
अधूरेपन का अहसास !