Last modified on 20 जुलाई 2012, at 13:57

सलोने सपने / प्रेम कुमार "सागर"

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:57, 20 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम कुमार "सागर" |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जहाँ हर रात कुछ सपने सलोने सोते है
झील ये क्योँ तेरी आँखों की तरह होते है.

घनेरी शाम है तेरा यूँ पलकों का गिराना
इन कोटरों में जुगनू भी शबनम संजोते है.

बातें हज़ार करती है झुक-झुक कर निगाहें
और लब दो, हरदम सैकड़ो तूफ़ान ढोते है.

प्यार की, आँखों से बारिश, तुम ज़रा कर दो
अरमां के, कुछ पेड़ दिल में, हम भी बोते है.

देखा 'सागर' को तुमने मुस्काते हुए हर दिन
तुम्हे मालूम है हँसते पलंग में पेड़ रोते है