भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शहर मेरा वीराना है / प्रेम कुमार "सागर"
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:58, 20 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम कुमार "सागर" |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बहते लहू ने आज पहली बार जाना है
खंजर का मेरे जिस्म से गहरा याराना है
फँसेंगे अब परिंदे जाल में साजिश है गहरी
सदियों से भूखी रूह ने देखा जो दाना है
हैरान हो कि सर पटककर हँस दिया मैंने
अरे,पत्थर बने महबूब को फिर से मनाना है
लोमड़ गीदड़ है, सियार है, कुछ भेड़िये है
फिर क्यों लोग कहते है शहर मेरा वीराना है
निकलते रहे आँसू अगर यूँ ही दीवानों के
'सागर' तेरे पानी को एक दिन सुख जाना है