Last modified on 20 जुलाई 2012, at 13:58

शहर मेरा वीराना है / प्रेम कुमार "सागर"

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:58, 20 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम कुमार "सागर" |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


बहते लहू ने आज पहली बार जाना है
खंजर का मेरे जिस्म से गहरा याराना है

फँसेंगे अब परिंदे जाल में साजिश है गहरी
सदियों से भूखी रूह ने देखा जो दाना है

हैरान हो कि सर पटककर हँस दिया मैंने
अरे,पत्थर बने महबूब को फिर से मनाना है

लोमड़ गीदड़ है, सियार है, कुछ भेड़िये है
फिर क्यों लोग कहते है शहर मेरा वीराना है

निकलते रहे आँसू अगर यूँ ही दीवानों के
'सागर' तेरे पानी को एक दिन सुख जाना है