भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हँसी / महेश वर्मा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:42, 20 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश वर्मा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> फूल...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फूलों को सबसे अधिक अभिमान अपनी आकृति में आने वाली आवृत्तियों को लेकर है ।
हमारी आम समझ के विरुद्ध अपनी गंध को तो वे बंधन समझते हैं और अपने अपमान का स्थायी कारण भी ।
मनुष्य देह की अनगढ़ता और आवृत्तिहीनता फूलों के हास्यबोध और दर्प को ज़िंदा रखती आई है ।
पुराने कवियों की यह बात बेशक सही है कि मनुष्यों को देखकर फूल हँस पड़ते हैं,
लेकिन उसके कारण दूसरे हैं ।