Last modified on 21 जुलाई 2012, at 20:16

अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर का परिचय / हरिओम पंवार

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:16, 21 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिओम पंवार }} {{KKCatKavita}} <poem> महायज्ञ का...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

महायज्ञ का नायक शेखर, गौरव भारत भू का है
जिसका भारत की जनता से रिश्ता आज लहू का है
जिसके जीवन की शैली ने हिम्मत को परिभाषा दी
जिसके पिस्टल की गोली ने इंकलाब को भाषा दी
जिसने धरा गुलामी वाली क्रांति निकेतन कर डाली
आजादी के हवन कुंड में अग्नि चेतन कर डाली
जिसको खूनी मेंहदी से भी देह रचाना आता था
आजादी का योद्धा केवल नमक चबेना खाता था
अब तो नेता पर्वत सड़कें नहरों को खा जाते हैं
नए जिलों के शिलान्यास में शहरों को खा जाते हैं