भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मानव अकेला / अज्ञेय
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:02, 30 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=अरी ओ करुणा प्रभाम...' के साथ नया पन्ना बनाया)
भीड़ों में जब-जब जिस-जिस से आँखें मिलती हैं
वह सहसा दिख जाता है
मानव अंगारे-सा-भगवान्-सा
अकेला।
और हमारे सारे लोकाचार
राख की युगों-युगों की परते हैं।
जनवरी, 1958