Last modified on 2 अगस्त 2012, at 22:24

मेरे प्राण आज कहते हैं / अज्ञेय

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:24, 2 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=चिन्ता / अज्ञेय }} {{KKC...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 मेरे प्राण आज कहते हैं वह प्राचीन, अकथ्य कथा,
जिस में व्यक्त हुई थी प्रथम पुरुष की प्रणय-व्यथा!
फिर भी पर वह चिर-नूतन हो सकती नहीं पुरानी,
जब तक तुझ में जीवन है मुझ में उस का आकर्षण,
जब तक तू रूप-शिखा-सी मैं विकल आत्म-आवेदन;
तेरी आँखों में रस है मेरी आँखों में पानी!
जब तक मानव मानव है वह आदिम एक कहानी;
प्रणय कथा यह प्रथम पुरुष से भी प्राचीन
तब, जब सफल-समापन में हो जावे वह चिर-लीन!

लाहौर किला, 26 मार्च, 1934