भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम चिर-अखंड आलोक / अज्ञेय
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:13, 3 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=चिन्ता / अज्ञेय }} {{KKC...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
तुम चिर-अखंड आलोक!
तुम खर-निदाघ-ज्वाल की ऊध्र्वंग तप्त पुकार
तुम सघन-पावस व्योम से उल्लास धारासार,
तुम शीत के विच्छिन्न धूमिल कम्पमय संसार-
तुम मधु निशा के विपुल पुलकित प्राण-रस-संचार!
तुम समय-वयस सहचर, तुम्हें बाँधे जगत का भार,
पर सह-पथिक आदिम अनादि तुम्हीं अपरिमित प्यार।
तुम सकल जीवन की तृषा तुम हूक एक सदेह-
तुम स्वाति-से चल-तरल किन्तु सदा अचंचल स्नेह!
तुम चिर-अखंड आलोक!
1934