भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुगलख़ोर हरामख़ोर / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:04, 23 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=चूल्हा उदास ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
क्यों करता है चुगली
आदमी औरत
लड़का-लड़की
संतरी-मंत्री
पार्षद और सांसद
यह एक अजीब
क़िस्म का
वॉयरस है
जो आपके मस्तिष्क से
होता हुआ
दूसरे के हार्ड-डिस्क में जा -
पहुंचता है
और फिर
यातना-प्रताड़ना का
दौर शुरू हो जाता है
यह वह ‘रस’ है जो
आदमी के अपच को
कायम चूर्ण-सा
राहत देता है
करोड़ों लोग इस आपदा -
के शिकार हैं
मुट्ठी भर लोगों की वजह से
जिनकी गिनती एक
ख़ास प्रजाति के जीव में
होती है
सामने होते हुए भी
आप पहचान नहीं पाते
अगला काम कर जाता है
पता तब चलता है
पत्नी मायके चली गई
लड़की की सगाई टूट गई
छोटू की कच्ची नौकरी
चली गई
संभल कर करना काम
आज कल
हवा में भी
वॉयरस सक्रिय हैं
कब अटैक कर दें
कहना मुश्किल है