भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंतर / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:16, 23 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=चूल्हा उदास ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मौन की भी
एक परिभाषा है
और
सम्मोहन की भी
स्त्री और परस्त्री का भेद
‘गे’ और लेस्बियन का फ़र्क़
रेकेटियर और होटेलियर
का अंतर्द्वन्द्व
मात-कुमाता का अंतर
सत्ता पक्ष की रेवड़ियां
और
विपक्ष की मुंहज़ोरियां
किसी से छिपी हैं !
मौन
रहने में भलाई हैं
अलख-निरंजन
प्रभु भला करे
ओऽम नमो शिवाय