Last modified on 23 अगस्त 2012, at 17:17

नामर्द रिश्ता / लालित्य ललित

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:17, 23 अगस्त 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


संबंधों में खटास
पड़ जाए तो
निभाने का कोई मतलब नहीं
यह तो
बिल्कुल ऐसा हुआ
कि चाय बनाते हुए दूध फट जाए
और आप चायदानी से
छान कर चाय पी लो
क्या आपने कभी ऐसी चाय
पी है ?
मैंने तो नहीं पी
ना ही पियूंगा
सौ लोगों में से
एक प्रतिशत की आवाज़
थी - नहीं पी
बाक़ी
निन्यानवे प्रतिशत
ख़ामोश थे
चुप थे
उन्हें चुप ही रहना है
नामर्द ! कहीं के !