Last modified on 23 अगस्त 2012, at 17:18

ईश्वर की लाठी / लालित्य ललित

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:18, 23 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=चूल्हा उदास ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


तोहमत लगाना
विचार फेंकना
उपदेश पेलना
क़ायदा क़ानून
हजम करने वाली
आज की पीढ़ी का नारा है
और नयी पीढ़ी भी
कोई जुदा नहीं है वह भी
क़ानून तोड़ती है
और वह सब कुछ
करती है जो
असंवैधानिक है
अनैतिक है, क्रूर है
लेकिन चल रहा है
चोर-चोर मौसेरे भाई
जिसकी लाठी उसकी भैंस
- देर है अंधेर नहीं
उसकी लाठी में आवाज़
नहीं होती
अस्सी बरस के बूढे़ ने
हुक्का गुड़गुड़ाते हुए कहा ।