भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ के चेहरे की छाया / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:25, 28 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश मे...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कच्ची रसोई की रामरज से रंगी
पीली और धुएँ से
कलुषती दीवार
लपट के थिरकने के साथ
जिस पर काँपती है जो
माँ के चेहरे की छाया है।
उस ने वह लील ली है
मुस्कुराहट
धरते हुए मेरी कठौती में
गर्म फुल्का
जो हौले-से उभर आती है
माँ के थके-तपे चेहरे पर।
(1985)