भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन की जमीन पर / संगीता गुप्ता

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:54, 29 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता गुप्ता |संग्रह=प्रतिनाद / ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मन की ज़मीन पर
हर सुबह
नागफनी के जंगल
उग आते हैं

अपनी पूरी ताक़त से
सूबह से रात गये तक
जंगल काटती रहती हूँ

जंगल के साफ़ होने तक
एक नीम - बेहोषी
मुझ पर छा जाती हैं
सो जाती हूँ
एक मज़दूर की नींद

अगली सुबह
आँख खुलने पर
एक और जंगल
मुँह चिड़ाता मिलता है मुझे

हारती नहीं मैं भी
पूरी ताक़त से
फिर काटने लगती हूँ
नया जंगल

यह सिलसिला
जारी है
जारी रहे
मैं तब तक
काटती रहूँगी जंगल
जब तक क़ायम रहेगा
जंगल उगने के सिलसिला

मैं नहीं
एक दिन हारेगा
ज़रुर जंगल