भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पूरे चॉंद की रात है / संगीता गुप्ता

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:06, 29 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता गुप्ता |संग्रह=प्रतिनाद / ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पूरे चाँद की रात है
मन में आया
तुम से बतियाऊँ
या लिखूँ तुम्हें पाती
फिर यह सोच ठिठक गयी कि
तुम तक पहुँचते - पहुँचते
षब्द कहीं दूर छिटक जाते हैं
आसमान में तारों की तरह
चाँदनी चुपके से, नरम हाथो
मेरे बाल सहला गयी
कमरे के अँधेरे में
सन्नाटे से लिपटी देर तक
यह भरम पालती रही कि
षायद मेरा मौन
तुम तक पहुँचे