Last modified on 29 अगस्त 2012, at 17:08

स्कूल जाते हुए / संगीता गुप्ता

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:08, 29 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता गुप्ता |संग्रह=प्रतिनाद / ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


स्कूल जाते हुए
सुबह
साथ - साथ
देखती हूँ
सिन्दूरी फुटबाँलनुमा सूरज को
फुदक फुदक कर
आसमान की सीढि़याँ चढ़ते
ज्ी चाहता है
उसकी नन्ही बाँहें थाम
यकबयक चढ़ा दूँ उसे
सीढ़ी की पहली पायदान पर
ठीक वैसे ही
जैसे पलक झपकते
तुम
रोड क्रास करते हो