भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सघन मौन के / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:21, 29 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता गुप्ता |संग्रह=प्रतिनाद / ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सघन मौन के
सन्नाटे में
बैंजनी - नीले प्रकाश
वृत्तों में
डूबते - उतराते
खोज रही हूँ
अपने होने का अर्थ
जिज्ञासु मन
लौटता है बार - बार
अपने ही अन्दर
पैठता है भीतर
और भीतर
पाता है
मात्र स्वयं को
पनपता है साक्षी भाव
स्वयं के प्रति
एक ही पथ
एक ही लक्ष्य
स्वयं का स्वयं तक
पहुँचना, पाना और
मुक्त हो जाना