Last modified on 29 अगस्त 2012, at 20:03

'शोक का सागर ज्यों लहराया / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:03, 29 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=सीता-वनवा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


शोक का सागर ज्यों लहराया
युगल कुमारों ने जब फिर वन-गमन-प्रसंग सुनाया

सुनकर वृद्ध पिता की वाणी
कातर, दीन, अश्रु में सानी
'कुल में दाग लगा मत रानी
यह क्या तुझको भाया!

'राज भरत को ही दे दूँगा
पर मैं राम बिना न जिऊँगा
बोले प्रभु--'मैं सह न सहूँगा
शेष रहे अनगाया!

'अब आगे की कथा सुनायें
केवट के विनोद दुहरायें
बंधु भरत से भेंट करायें
दुख में सुख हो छाया'

शोक का सागर ज्यों लहराया
युगल कुमारों ने जब फिर वन-गमन-प्रसंग सुनाया