Last modified on 30 अगस्त 2012, at 05:34

तुझको नमन करूँ सौ बार / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:34, 30 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=तुझे पाया ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


तुझको नमन करूँ सौ बार
ओ मेरे अन्तर्वासी, इन कृतियों के कृतिकार

जग कर मुझमे रातों अपलक
तू ही लिखता रहा आज तक
मुझको तो कवि कहता नाहक
यह भोला संसार

स्वर प्रतिपल दुर्बल भी मेरा
क्षुद्र हुआ जाता हो घेरा
किन्तु अशेष कोष है तेरा
क्यों टूटे यह तार !

जाने किन पुण्यों के फल से
फूटी कविता अंतस्तल से
इस अक्षर-काया के बल से
मरूँ न मैं बन क्षार

तुझको नमन करूँ सौ बार
ओ मेरे अन्तर्वासी, इन कृतियों के कृतिकार