भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कैसे तेरे सुर में गाऊँ / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 30 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=भक्ति-गंग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कैसे तेरे सुर में गाऊँ
डर है मुझको, इस धुन में मैं अपना सुर न गँवाऊँ

यह विराट लय भय उपजाती
बुद्धि सोच कर चक्कर खाती
कैसे जो न ध्यान में आती!
उससे राग मिलाऊँ!

यदि इस लय से आत्म-विलय हो
क्यों न मुझे फिर इससे भय हो
यही दया कर जब संशय हो
अंतर में सुन पाऊँ

बन पति, पिता, बंधु,गुरु,सहचर
देता रह बस ताल निरंतर
साध यही निज सुर में गाकर
फिर-फिर तुझे रिझाऊँ

कैसे तेरे सुर में गाऊँ
डर है मुझको, इस धुन में मैं अपना सुर न गँवाऊँ