भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गंगा की लहर / हरिवंशराय बच्चन
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:41, 14 सितम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन |संग्रह=त्रिभंग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
गंगा की लहर अमर है,
गंगा की.
धन्य भगीरथ
के तप का पथ.
गगन कँपा थरथर है.
गंगा की,
गंगा की लहर अम्र है.
नभ से उतरी
पावन पुतरी,
दृढ शिव-जूट जकड़ है.
गंगा की,
गंगा की लहर अमर है.