भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आसपास कोई नहीं था / योशियुकी रिए
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:21, 22 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=योशियुकी रिए }} [[Category:जापानी भाष...' के साथ नया पन्ना बनाया)
|
बिजली चमकी थी
अचानक आकाश में
मैं घास काट रही थी
अचानक कौंध उठी थी
आकाश में बिजली
मैं हँसिया लिए खड़ी थी
सब घर लौट गए थे
हवा चल रही थी भयानक
लट्टू-सा घूमने लगा था चक्रवात
उस हरे मैदान में
चुप-चुप झुकी हुई थी
फूट रही थी ज़मीन से रस भरी घास
मूल जापानी से अनुवाद : रोली जैन