१-वृद्धाश्रम न
घर में भी माँ बाप
हैं मजबूर |
२-कौन सुनेगा
वृद्धों की फ़रियाद
पैसा न पास |
३-नई पीढी को
माँ -पापा नहीं भावें
ऐश उड़ावें |
४-कैसी औलाद
माता -पिता को भेजें
वृद्ध -आश्रम |
५-समझे न जो
समय समझा देगा
वृद्धो की पीड़ा |
६-उपाय नहीं
बुढ़ापे के दर्द से
नहीं बचोगे ?