भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भीतर का सच / सत्यनारायण सोनी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:20, 26 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यनारायण सोनी |संग्रह=कवि होने...' के साथ नया पन्ना बनाया)
भाभी के गुजरने के बाद
पहली बार आए हैं भैया,
'चिंता मत करी तू,
अब तो आता-जाता ही रहूंगा
आजाद जो हो गया हूँ,
बिलकुल आजाद!'
कहते हुए खिलखिला पड़ते हैं भैया।
और मैं देखता हूँ-
तमाम कोशिशों के बावजूद
भैया की आँखों में
उभर आई चमक के पीछे
झिलमिलाने लगती है
एक नदी।
2000